logo

विज्ञान प्रदर्शनी - अमर शहीद नारायणदास खरे हायर सेकेंडरी स्कूल को मिला द्वितीय स्थान बिना किसी विद्युत ऊर्जा के जल

विज्ञान प्रदर्शनी -
अमर शहीद नारायणदास खरे हायर सेकेंडरी स्कूल को मिला द्वितीय स्थान

बिना किसी विद्युत ऊर्जा के जल के एक स्रोत को एक स्थान से दूसरे स्थान तक ले जाने में सहायक "नेचुरल फाउंटेन प्रोजेक्ट " को कक्षा दसवीं के छात्र आयुष जैन ने दिखाकर जिले में पाया दूसरा स्थान |
राज्य शिक्षा केंद्र के निर्देशन में उत्कृष्ट विद्यालय में जिला स्तरीय विज्ञान गणित एवं पर्यावरण प्रदर्शनी का आयोजन किया गया |
इस प्रदर्शनी में जिले के चारों विकास खंडों के 14 विद्यार्थियों द्वारा आकर्षण प्रोजेक्ट को प्रस्तुत किया गया |
इस प्रदर्शनी का विद्यालय की प्राचार्य रजनी जैन ने शुभारंभ किया वही निर्णायक मंडल ने सभी छात्रों के प्रोजेक्ट का निरीक्षण कर छात्रों से उनकी उपयोगिता के बारे में पूछा उसके बाद छात्रों के प्रोजेक्ट को उनकी उपयोगिता के आधार पर छात्रों को स्थान दिया गया | इसमें शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पट्ठा के छात्र अभय यादव के पौधारोपण यंत्र को प्रथम व अमर शहीद नारायणदास खरे हायर सेकेंडरी स्कूल बड़ागांव के आयुष जैन को "नेचुरल फाउंटेन" मैं द्वितीय स्थान मिला वही जूनियर वर्ग में जतारा की श्रद्धा यादव प्रथम व शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अजनौर के आयुष लोधी को दूसरा स्थान मिला यहां पर विजेताओं को ट्रॉफी प्रदान की गई आयुष जैन के मार्गदर्शक रहे श्री रईस खान सर ने उनका हौसला अफजाई कर कहा की हम अब राज्य स्तर पर और अच्छा काम करेंगे वही विद्यालय के प्राचार्य राजीव जैन और उनके समस्त स्टॉप ने बालक आयुष को बहुत-बहुत बधाइयां दी |

0
19501 views